युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल हरिद्वार द्वारा ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सामूहिक लोकगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी थी। निर्णायक मण्डल की टीम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के निर्णायक भी शामिल रहे। इस दौरान सामूहिक लोकगीत में देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने प्रथम, स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट ने द्वितीय एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता दल स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष चेतन चौबे व सहसचिव हरिओम कुशवाह ने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल हरिद्वार के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियो को समान रुप से अपनी कला को प्रस्तुत करने का अधिकार होना चाहिए। ऐसे आयोजन से न केवल विद्यार्थियों को सही मंच मिलता है, बल्कि उनके अंदर छुपी प्रतिभा में निखार भी आता है। उन्होंने स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सामूहिक लोकगीत में अपनी शानदार प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
युवा महोत्सव प्रतियोगिता में स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रतिभागियो में अमित उपाध्याय, अवधेश, विजय दत्त, शुभम भट्ट, अंजली उनियाल, विनिता चौटेला, सुष्मिता चौटेला, आरती कुशवाह ने अपनी शानदार मनमोहक प्रस्तुति द्वारा सभी का मन मोह लिया।