भाजपा का डोर टू हाउस कैंपेन चलाने का आह्वान : प्रदेश में 51 फीसदी वोटबैंक साधने का लक्ष्य़
हिमांचल प्रदेश चुनाव में मिली शिकस्त को भाजपा ने सीख की तरह लेकर उत्तराखंड में डोर टू हाउस अभियान चलाने का निर्णय लिया है । इस अभियान से भाजपा ने प्रदेश में 51 फीसदी वोट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखा है ।
दरअसल बीते दिन भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई जिसमें आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर प्रदेश में पार्टी के स्टैंड और चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की गई । बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूती देने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए । बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा की हिमांचल प्रदेश चुनाव में मिली हार को सभी कार्यकर्ताओं को सबक की तरह लेना चाहिए ।
यह भी पढें- उत्तराखंड को मिली जी-20 सम्मेलन की जिम्मेदारी, दो प्रोग्राम होंगे ऋषिकेश में
उन्होने कहा की भाजपा प्रदेश भर में बूथस्तर पर डोर टू हाउस अभियान चलाएगी जिसमें लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा । हालांकी भाजपा के इस अभियान को कांग्रेस ने ढकोसला बताते हुए कहा की भाजपा की मंशा सिर्फ चुनाव जीतने की है विकास कार्य करने की नहीं । भाजपा सिर्फ चुनावी रणनीति बनाती है विकास कार्यों की रणनीति नहीं ।