9 नवंबर को राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेगी भाजपा
प्रदेश में भाजपा ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई है । इसके लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए अपने आगामी कार्यक्रमों की सूची साझा की ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा की 30 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता से मन की बात करेंगे । पीएम मोदी की मन की बात का ये 94वां एडिशन होगा । मन की बात कार्यक्रम को पूरे प्रदेश भर में बूथ स्तर पर किया जाएगा। इसके अलावा 4 नवंबर को प्रदेश के लोकपर्व इगास का कार्यक्रम भी भाजपा बहुत धूम-धाम से मनाएगी । इसके लिए सभी विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । इसके बाद 9 नवंबर को उत्तराखंड 22 वर्ष का हो जाएगा, यानी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस है । महेन्द्र भट्ट ने कहा की राज्य स्थापना दिवस के दिन राज्य आंदोलनकारियों और राज्य आंदोलन में के शहीदों के परिजनों को भाजपा सम्मानित करेगी ।
शुक्रवार 28 सितंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए पार्टी के विधायकों, नेताओं और पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। इसके बाद आगामी कार्यक्रमों को लेकर तैयार की गई रणनीति के बारे में जानकारी मीडिया को दी। इस दौरान भट्ट ने सभी प्रवासियों से भी इगास-बग्वाल (दिवाली) अपने गांव में ही मनाए जाने का आह्वान किया ।