लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शुरू किया कार्यालय
परेड ग्राउंड के पास भाजपा ने शुरू किया चुनाव कार्यालय, टिहरी लोकसभा का कार्यालय देहरादून महानगर, हरिद्वार लोकसभा कार्यालय हरिद्वार शहर, पौड़ी गढ़वाल का कार्यालय श्रीनगर, नैनीताल का ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा का कार्यालय अल्मोड़ा में किया गया शुरू।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के तहत बृहस्पतिवार को राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव कार्यालय खोले।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून परेड ग्राउंड स्थित महानगर पार्टी कार्यालय में भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में उत्तराखंड लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर धामी ने कहा कि भाजपा लगातार उत्तराखंड की प्रगति के लिए काम कर रही है। पार्टी ने राज्य में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी के चुनाव कार्यालय लोगों को भाजपा के विकास कार्यों के बारे में जानकारी देंगे और उन्हें पार्टी के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
भाजपा ने टिहरी लोकसभा का कार्यालय देहरादून महानगर, हरिद्वार लोकसभा कार्यालय हरिद्वार शहर, पौड़ी गढ़वाल का कार्यालय श्रीनगर, नैनीताल का ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा का कार्यालय अल्मोड़ा में बनाया है।
इन कार्यालयों में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुनाव के लिए तैयारियां करेंगे। इन कार्यालयों से पार्टी के संदेश को जनता तक पहुंचाया जाएगा।