उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नये अध्यक्ष बने बीजेपी नेता शादाब शम्स, निर्विरोध हुआ चुनाव
देहरादून: सचिवालय में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया। जिसमें बीजेपी नेता शादाब शम्स को निर्विरोध उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष के तौर पर चुना गया। शादाब शम्स बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रहे हैं और अभी भी बीजेपी की सक्रिय राजनीति में एक जाना माना चेहरा हैं. 2021 में बीजेपी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से शादाब शम्स को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया था
क्या है वक्फ बोर्ड
वक्फ बोर्ड न्यायिक व्यवस्था के तहत गठित एक कानूनी बोर्ड है। इस्लामिक इमारतों, संस्थान और जमीनों के रख-रखाव के साथ ही इनके इस्तेमाल की व्यवस्था देखना वक्फ बोर्ड की जिम्मेदारी है। वक्फ बोर्ड अपनी संपत्ति का अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है। लेकिन इसके लिए उसे बोर्ड के सदस्यों की मंजूरी लेनी जरूरी होती है।
बता दें कि शादाब शम्स बीजेपी के प्रमुख नेता हैं। पार्टी के प्रति उनके समर्पण भाव, राजनीतिक समझ, दूरदर्शिता को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पार्टी प्रशिक्षण शिविरों में उत्तराखंड बीजेपी के प्रतिनिधि के तौर पर भेजा जाता है। 25 जुलाई 2022 को गुरुग्राम में बीजेपी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में उन्होंने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के योगदान पर वक्तत्व भी दिया। शिविर में उनके वक्तत्व को सभी ने सराहा. शिविर में उनको राष्ट्रीय स्तर पर एक नई और महत्वपूर्ण पहचान मिली।