भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान की राह हुई और आसान, धनगर समाज के सैकड़ों युवक करेंगे समर्थक
संवाददाता-मनोज कश्यप
हरिद्वार- जनपद हरिद्वार में कांग्रेस पार्टी को एक एक कर कई झटके लग चुके हैं । विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा से हरिद्वार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष देखने के लिए मिला था। इतना ही नहीं कई कार्यकर्ताओं ने पैसे लेकर टिकट बेचने की भी बात कही थी। वहीं अगर बात की जाए रानीपुर विधानसभा की तो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट विवाद का कारण बन गई थी। कांग्रेस पार्टी ने रानीपुर विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी के रूप में राजवीर सिंह चौहान का नाम फाइनल किया था जिसके बाद कांग्रेस से टिकट मांग रहे महेश प्रताप राणा के समर्थकों ने राजवीर मुर्दाबाद के नारे लगते हुए पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 2000 की पार्टी ने 2 करोड रुपए में राजवीर सिंह चौहान को टिकट भेजा है वहीं कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार तेलूराम प्रधान को टिकट ना मिलने को लेकर धनगर समाज भी कड़ा रोष प्रकट किया था। धनगर समाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज धनगर के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
रानीपुर विधानसभा सीट से क्या हो पाएगी राजवीर सिंह चौहान की नैया पार
हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा सीट पर एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।धनगर समाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज धनगर ने कई कार्यकर्ताओं के साथ देहरादून पहुंचकर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। रानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान को धनगर समाज के सैकड़ों लोग अपना समर्थन देने। मनोज धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि अब धनगर समाज भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रचार प्रसार करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से परेशान होकर उन्होंने कहा जनता पार्टी का दामन थामा है ।अब देखने वाली बड़ी बात यह होगी कि कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं।