भारतीय स्पिन दिग्गज बिशन सिंह बेदी का 77 वर्ष की आयु में निधन
भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और महान स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी का 77 वर्ष की उम्र में निधन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय टीम के सबसे प्रसिद्ध स्पिनरों में से एक बिशन सिंह बेदी का 23 अक्टूबर सोमवार को 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर बेदी के निधन की पुष्टि करी। बीसीसीआई ने कहा “बीसीसीआई भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त करता है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे”
BCCI mourns the passing away of Bishan Singh Bedi
More details here 👇https://t.co/lNpfYAaRUf pic.twitter.com/dQryF6a8rU
— BCCI (@BCCI) October 23, 2023
इस महान भारतीय स्पिनर ने 1967 से 1979 के बीच 67 टेस्ट मैच खेले थे और उनके नाम 266 विकेट हैं। अपने रिटायरमेंट के समय, वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
अमृतसर में जन्मे बेदी ने कम उम्र से ही क्रिकेट खेला और प्रथम श्रेणी चरण में दिल्ली के लिए खेले। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शीर्ष विकेट लेने वालों में से थे, उन्होंने 370 खेलों में कुल 1,560 विकेट लिए।
बेदी की कप्तानी में दिल्ली की टीम नें 1978 से 1980 के बीच 2 बार प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी भी जीती थी।