ट्रेंडिंगदुनियादेशस्वास्थ्य

Bird Flu कोरोना से 100 गुना ज्यादा भयानक बीमारी, बदतर हो सकते है हालात

एक्सपर्ट्स द्वारा H5N1 यानी बर्ड फ्लू महामारी के फैलने की आशंका जताई है। दिक्कत वाली बात यह है कि यह बर्ड फ्लू कोरोना से 100 गुना ज्यादा भयानक बताया जा रहा है।

Bird Flu: कोरोना महामारी से अभी देश-दुनिया के लोग सही से बाहर निकले ही थे। इसी दौरान अब एक बार फिर से कोरोना से 100 गुना ज्यादा घातक बीमारी के फैलने की खबर सामने आ रही हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि H5N1(Bird Flu) का नया स्ट्रेन गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। व्हाइट हाउस ने भी इसके प्रसार को लेकर चिंता जाहिर की है। वायरस शोधकर्ताओं ने संकेत दिये हैं कि H5N1 एक वैश्विक महामारी को ट्रिगर करने को ‘खतरनाक’ तरीके से करीब पहुंच रहा है।

Also Read: Vidaamuyarchi मूवी की शूटिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए ये Actor

वैश्विक महामारी को जन्म दे सकता है बर्ड फ्लू

यूके स्थित अखबार डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं ने आशंका जाहिर की है कि यह वायरस एक गंभीर सीमा के करीब पहुंच सकता है। जो एक वैश्विक महामारी को जन्म दे सकता है। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, पिट्सबर्ग में एक प्रमुख बर्ड फ्लू रिसर्चर डॉ. सुरेश कुचिपुड़ी ने चेतावनी दी कि H5N1 में महामारी पैदा करने की क्षमता है, क्योंकि यह मनुष्यों सहित कई स्तनधारियों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है।”

अमेरिका में आने लगे बर्ड फ्लू के मामले

अमेरिका के बर्ड फ्लू के मामले आने लगे है। बता दे कि अमेरिका में चार अलग-अलग राज्यों में स्तनधारी जानवरों के साथ कई मवेशियों के झुंड संक्रमित पाए गए है। जानवरों के अलावा टेक्सास के एक डेयरी कर्मचारी में भी यह वायरस पाया गया है। इस तरह से बर्ड फ्लू के केस आने पर वैज्ञानिकों के साथ-साथ दुन‍िया के लिए ही बेहद चिंता का विषय बन गई है।

Also Read: OnePlus Nord CE4 की पहली सेल आज, Amazon पर आया Bumper Offer

कैसे खुद को इस वायरस से बचाएं?

बर्ड फ्लू को लेकर एक्सपर्ट डरे हुए हैं। यह डर जायज भी है क्योंकि हाल में अमेरिका में टेक्सास के एक व्यक्ति को गाय का दूध पीने से यह वायरल इंफेक्शन हो गया है। क्योंकि गायों के अंदर यह वायरस था। अगर आपके आसपास बर्ड फ्लू होने का खतरा है तो जानवरों से आने वाले खाद्य पदार्थों को अच्छी तरह साफ करके और पकाकर सेवन करें। दूध, चिकन, अंडे जैसे फूड्स को अधपका या कच्चा खाने से यह इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए सभी के लिए सावधानी बरतनी बेहद जरूरी हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button