बाइक में लगी आग, मचा हड़कंप
हरिद्वार – कनखल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब देश रक्षक तिराहे के पास कावड़िए की एक बाइक में अचानक चलते चलते आग लग गई। आग लगते ही कावड़िया ने बाइक मौके पर छोड़ सामने स्थित पेट्रोल पंप से फायर स्प्रे लाया, लेकिन वह भी खाली निकला और कुछ ही देर में बाइक जलकर स्वाहा हो गई। बता दें कि बुधवार से हरिद्वार में भारी संख्या में कांवड़ियों ने आना शुरू कर दिया है। पैदल कावड़ियों के साथ दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर भी काफी संख्या में कांवरिया हरिद्वार पहुंच रहे हैं। गंगाजल बढ़ने की होड़ में यह वाहनों पर सवार होकर हरिद्वार पहुंच रहे हैं। गुरुवार सुबह करीब 10:45 बजे कनखल के देश रक्षक तिराहे के पास तेज गति से लक्सर की ओर से आ रहे एक कावड़िए की बाइक में अचानक आग लग गई।
आग लगते ही कावड़िया ने बाइक को सड़क पर डाल सामने स्थित पेट्रोल पंप से आग बुझाने का पंप उठा कर लाया, लेकिन उसकी बदकिस्मती की आग बुझाने के उपकरण में गैस ही नहीं थी। आसपास के कुछ लोगों ने जल रही बाइक को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन उनका यह प्रयास विफल साबित हुआ कावड़िए के सामने देखते-देखते बाइक एक आग का गोला बन कर रह गई। कुछ लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। भीड़भाड़ वाली सड़क पर हुए इस हादसे से सड़क पर हड़कंप सा मच गया। बीच सड़क में जल रही बाइक के चलते दोनों तरफ कांवड़ियों की भीड़ लग गई। बस गनीमत यह रही कि इस आग की चपेट में आकर किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।