महिला सुरक्षा पर धामी सरकार ने उठाए बड़े कदम : महिलाएं कर पाएंगी उत्तराखंड पुलिस एप पर रजिस्ट्रेशन
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पुलिस एप के अंतर्गत जॉब कर रही महिलाओं (सरकारी/ गैर सरकारी) के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा का शुभारंभ किया । अब किसी भी कार्यालय में कार्यरत महिलाओं के लिए उत्तराखंड पुलिस एप में दिए गए विकल्प गौरा शक्ति से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।
सीएम धामी ने कहा कि महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के दृष्टिगत सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों में काम करने वाली महिलाओं को इस एप में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया जाए। सभी जनपदों में इसके लिए संगोष्ठियों एवं अन्य प्रचार माध्यमों से प्रचारित किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गौरा शक्ति के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों पर संबंधित थानों से त्वरित कारवाई की जाए, सीएम धामी ने कहा की इसका व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार भी किया जाना चाहिए ।
इस मामले में सीएम ने कहा की रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं के कार्यक्षेत्र में उच्चस्तर से निगरानी रखी जाएगी और प्रशासन इसमें कोई भी ढिलाई नही बरतेगा । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गौरा शक्ति के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों पर संबंधित थानों से त्वरित कारवाई की जाए ।