नए साल के पहले दिन लोगों को बड़ा झटका, गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नये साल की शुरुआत हो गई है। जिसमें कई बदलाव हुए हैं। इसी बीच एक खबर सामने आई है। जिससे लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है।
कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोत्तरी
आज से आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी 2023 को गैस सिलेंडर के नए भाव जारी कर दिए हैं। गैस सिलेंडर के प्राइस में 25 रुपये तक की तेजी दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि यह बढ़ोत्तरी कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में की गई है और घरेलू गैस सिलेंडर अपने पुराने रेट पर मिल रहे हैं। घरेलू गैसों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। ऐसे में घर के गृहणियों का बजट तो नहीं बिगड़ने वाला है, लेकिन रेस्टोरेंट, होटल आदि जगहों पर खाना महंगा हो सकता है क्योंकि कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है।