त्यौहारों का सीजन आते ही लोगों को ट्रेनों में सीट के लिए काफी खींचतान करनी पड़ती है। ऐसे में अब सरकार जल्द ही उत्तराखंड की जनता को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है। बड़ी ख़बर यह है की कई सालो से इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी ख़बर यह है कि अब जल्द ही कोटद्वार(kotdwar) के लिए लक्सर से भी ट्रेन(train) मिलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 28 अक्टूबर को चलेगी जो लक्सर होते हुए कोटद्वार पहुंचेगी।
क्षेत्र वासियों की मांग पर रेल विभाग द्वारा बताया गया की आनंद विहार टर्मिनल से 28 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 14089 स्पेशल ट्रेन रात को 9 बजकर 45 मिनट पर आनंद विहार से चलेगी इसके बाद ट्रेन मेरठ सिटी में रात को ही 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी।
मेरठ में स्पेशल ट्रेन रात को 11:30 पर, देवबंद रेलवे स्टेशन 11:50 पर, टपरी रेलवे स्टेशन रात को 12 बजकर 36 मिनट पर, रुड़की रेलवे स्टेशन पर एक बजकर 16 मिनट पर, लक्सर रेलवे स्टेशन एक बजकर 41 मिनट पर, मौजमपुर नारायण रेलवे स्टेशन पर दो बजकर 12 मिनट पर , नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर दो बजकर 50 मिनट पर, सनेह रोड रेलवे स्टेशन तीन बजकर 13 मिनट पर और कोटद्वार रेलवे स्टेशन तीन 50 मिनट पर पहुंचेगी।
इसके अलावा कोटद्वार(kotdwar) रेलवे स्टेशन से वापसी में ट्रेन 29 अक्टूबर रात को 10 बजे चलेगी, सनेह रोड रेलवे स्टेशन पर 10 बजकर 18 मिनट पर, नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर रात को 10 बजकर 50 मिनट पर, मौजमपुर नारायण रेलवे स्टेशन पर 11 बजकर 20 मिनट पर, लक्सर रेलवे स्टेशन पर 11 बजकर 51 मिनट पर, रुड़की रेलवे स्टेशन पर रात को 12 बजकर 17 मिनट पर पहुंचेगी।
टपरी रेलवे स्टेशन पर एक बजकर 15 मिनट पर देवबंद रेलवे स्टेशन पर एक बजकर 35 मिनट पर, मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर एक बजकर 55 मिनट पर मेरठ सिटी स्टेशन पर दो बजकर 38 पर आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन पर चार बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी।
ट्रेन के संचालन की ख़बर से पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है। ट्रेन(train) न मिलने के कारण कई बार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था वहीं अब रेल विभाग की ओर से त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले मिली इस सौगात पर सभी क्षेत्रवासी ने धन्यवाद दिया था।