अंकिता हत्याकांड में बड़ा खुलासा : बिना अनुमति के धड़ल्ले से चल रहा था वनंतरा रिजॉर्ट
किता हत्याकांड में बड़ा खुलासा : बिना अनुमति के धड़ल्ले से चल रहा था वनंतरा रिजॉर्ट
अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने खुलासा किया है कि यमकेश्वर स्थित हत्यारोपी पुलकित आर्य का वनंतरा रिजॉर्ट बिना पर्यटन विभाग की अनुमति के चल रहा था। एसआईटी प्रभारी पी रेणुका देवी ने बताया कि रिजॉर्ट के संचालन के लिए इसके संचालक पुलकित आर्य द्वारा संबंधित विभाग से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। पी रेणुका देवी ने बताया कि वनंतरा रिजॉर्ट उत्तराखंड टूरिज्म के नियमों के तहत पंजीकृत नहीं है। उन्होंने बताया कि अंकिता हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।
एसआईटी प्रभारी पी रेणुका देवी ने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े सभी इलेक्ट्रॉनिक सबूत केंद्रीय फॉरेंसिक लैब (सीएफएसएल) चंडीगढ़ भेजे जा चुके हैं। इन सबूतों में सीसीटीवी फुटेज के साथ ही ऑडियो, वीडियो और मोबाइल स्क्रीन शॉट शामिल हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि डीएनए और विसरा की जांच स्थानीय फॉरेंसिक लैब में की जाएगी। इन सभी जांचों की रिपोर्ट मिलने के बाद एसआईटी अदालत में चार्जशीट दायर करेगी।
गौरतलब है कि बीती 24 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता हत्याकांड की जांच एसआईटी को सौंपी थी। उसी दिन सुबह ऋषिकेश स्थित चीला बैराज से अंकिता का शव मिला था।
19 वर्षीय अंकिता बीती 18 सितंबर की शाम वनंतरा रिजॉर्ट से लापता हो गई थी, जहां वह महीनेभर पहले ही बतौर रिसेप्शनिस्ट जुड़ी थी। अंकिता की गुमशुदगी के बाद से ही रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य और उसके दो सहयोगी भी गायब हो गए थे। 23 सितंबर को पुलिस ने उन तीनों को गिरफ्तार करते हुए अंकिता की हत्या का खुलासा किया। 24 सितंबर को आरोपियों की निशानदेही पर अंकिता का शव चीला बैराज से बरामद किया गया था।