अल्मोड़ाउत्तराखंडचमोली

उत्तराखंड में प्रमुख तीर्थ स्थलों में चलाया गया वृहद् स्वच्छता अभियान

उत्तराखंड के तीन प्रमुख तीर्थ स्थलों बद्रीनाथ, केदारनाथ और कटारमल सूर्य मंदिर में 27 सितंबर, 2023 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का आयोजन भारत सरकार के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा किया गया ।

स्वच्छता ही सेवा-2023 के तहत, आज भारत सरकार के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा देश के 100 सेंट्रली प्रोटेक्टेड मोनुमेंट्स और साइट्स, और 55 संग्रहालयों में ‘कचरा मुक्त भारत’ के विचार के साथ, ‘स्वच्छता ही सेवा-2023’ के अंतर्गत विभिन्न व्यापक स्वच्छता प्रोग्राम और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत, उत्तराखंड राज्य से बद्रीनाथ मंदिर (चमोली जिला), केदारनाथ मंदिर (रूद्रप्रयाग जिला), और कटारमल सूर्य मंदिर (अल्मोड़ा जिला) में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

बद्रीनाथ धाम में नगर पंचायत बद्रीनाथ कार्यालय से मंदिर परिसर तक कूड़ा एकत्रित करते हुए स्वच्छता रैली निकाली गयी और बद्रीनाथ मंदिर परिसर व नगर क्षेत्र में वृहद स्वच्छता सफाई अभियान चलाया गया। बद्रीनाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत 01 स्वच्छता गोष्टी का आयोजन भी किया गया, जिसमें पवित्र तीर्थ स्थलों में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम विषय पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों एवं पर्यटकों को कपडे के थेलों का वितरण भी किया गया। जिसके पश्चात समस्त उपस्थित प्रतिभागियों एवं पर्यटकों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।

केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ, पर्यटन विभाग, रूद्रप्रयाग व स्वजल रूद्रप्रयाग के अधिकारियों/कार्मिकों, केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों/निवासियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित पर्यटकों द्वारा वृहद स्वच्छता सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें मंदिर परिसर, मुख्य मार्ग, बाजार क्षेत्र, धर्मशालाओं आदि में कूड़ा एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कटारमल सूर्य मंदिर, अल्मोड़ा में स्वच्छता ही सेवा-2023 को विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में कटारमल सूर्य मंदिर अल्मोड़ा में वृहत स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय कटारमल, जूनियर हाईस्कूल, कटारमल के विद्यार्थियों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, ग्रामवासियों, विभिन्न विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कटारमल के मुख्य द्वार से सूर्यमंदिर तक स्वच्छता रैली संचालित की गयी, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छता संदेश एवं नारों के माध्यम से क्षेत्रान्तर्गत जन-जागरूकता की गयी। स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत कटारमल सूर्य मंदिर परिसर में समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को पुश्पेन्द्र सिंह, परियोजना निदेषक/परियोजना प्रबन्धक, स्वजल अल्मोड़ा तथा जिला पर्यटन अधिकारी, अल्मोडा द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।

देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। कर्मेन्द्र सिंह, आई0ए0एस0 निदेशक स्वजल/मिशन, निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की अध्यक्षता और पद्म श्री एवं पद्म भूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी की उपस्थिति में, इस  महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में स्थानीय बाजार, नदी तटों/स्नानघाटों की सफाई की गयी। इसके अलावा, पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

इन सभी अभियानों का उद्देश्य उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button