उत्तराखंडराजनीति

Big Breaking : धामी कैबिनेट हुई समाप्त इन प्रस्तावों पर लगी मुहर जानिए

धामी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक हुई खत्म कैबिनेट बैठक में कुल 30 प्रस्ताव में हुई चर्चा

नगरपालिका और शहरी विकास में हुई चर्चा

नरेंद्र नगर की सीमा का किया गया विस्तार

तीन गांव को नगर पालिका में जोड़ा गया है, 150 व्यक्ति से ज्यादा है जनसंख्या घनत्व

चमोली के घाट ब्लॉक को अब नगर पंचायत बनाया गया है, घाट के महत्व को देखते हुए लिया गया है ये फैसला

कीर्तिनगर का भी सीमा विस्तार किया गया है

32 परिवार को शहरी क्षेत्र में जोड़ा गया है, पूर्व में ये रह गए थे

मुनस्यारी बनाया गया नगर पंचायत

नगर पालिका रुद्रप्रयाग का भी किया गया विस्तार जोड़े गए कुछ गांव

भीमताल में भी लगातार पर्यटन बढ़ रहा है इस लिए इसे उचकृत करके नगर पालिका बनाने का लिया फैसला अब होगी नगर पालिका

सहायक संख्या अधिकारी के पद खत्म किए गए। मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमवाली 2023 को मिली मंजूरी, इसमें सहायता निधि में धनराशि बहुत तेजी से दी जाएगी।

साधारण रूप से घायल होने पर 15 हजार, गंभीर रूप से घायल होने पर 1 लाख मिलेगी। जंगली जानवर से संघर्ष में मृत्य होने पर 6 लाख मिलेगी

मुख्य मंत्री उच्च सोध प्रोत्साहन योजना

ये एक चैलेंज फंड के रूप में काम करेगी

15 लाख तक के प्रोजेक्ट लिए जायेंगे कुछ विशेष में 18 लाख भी लिए जा सकते हैं

इसमें फेकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट भी शुड कार्य करेंगे

देव भूमि उद्यमिता योजना प्रदेश सरकार लेकर आ रही है

इस योजना में एवरनेस कैंप लगाए जायेंगे

इसमें अलग अलग जिलों में शोध कार्य करवाए जायेंगे

इसमें एक्सपर्ट स्टूडेंट को ट्रेंड करेंगे

एक साल में तीन हजार को ट्रेनिंग मिलेगी

चिकत्सा शिक्षा विभाग

चिकित्सा शिक्षा के तहत मेडिकल कॉलेज में भी आभार साल नर्स की भर्ती निकाली जाएगी

2021 में खेल नीति लागू की गई थी

2024 में राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं

जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें अब नियुक्ति दी जाएगी कुल 600 से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा

2014 से लेकर अभी तक जिन खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें भी मौका मिलेगा

उसमें 15 से 16 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा

पुलिस विभाग में 2 पद डिप्टी एसपी के होंगे,

खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग में मिलेगा मौका

खेल विभाग में अभी तक अप की नियमावली को लागू किया गया था लेकिन अब प्रदेश में जल्दी खुद की नियमावली लेकर आई जाएगी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button