बेरोजगार युवाओं को बड़ा झटका,  समूह-ग के 463 पदों पर अधियाचन वापस

कृषि, पशुपालन एवं उद्यान विभाग ने समूह ग के 463 पदों पर नियुक्ति के लिए जारी अधियाचन वापस ले लिए हैं। इन भर्तियों के लिए इसी हफ्ते विज्ञापन निकलने की उम्मीद की जा रही थी। तीनों विभागों ने सेवा नियमावली में संशोधन किए जाने की बात कह कर अधियाचन वापस लिए हैं।

विभागों का कहना है कि सेवा नियमावली में संशोधन के बाद ही आयोग को नए सिरे से अधियाचन भेजे जाएंगे। अधियाचन वापस लिए जाने से बेरोजगार युवाओं को बड़ा झटका लगा है।

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग ने सेवा नियमावली में संशोधन की बात कहते हुए अधियाचन वापस लिया है। उन्होंने बताया कि अब कैलेंडर के हिसाब से अगली भर्ती की तैयारी की जा रही है।

दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक जनवरी के दूसरे सप्ताह में कृषि, पशुपालन एवं उद्यान विभाग में चारा सहायक, खाद्य प्रसंस्करण शाखा, शाखा वर्ग-2 एवं सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के 463 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी होना था, लेकिन इससे पहले तीनों विभागों ने अपने अधियाचन वापस मंगा लिए, जिसके बाद ये भर्तियां फिलहाल टल गई हैं।

कृषि, पशुपालन एवं उद्यान विभाग ने समूह ग के 463 पदों पर नियुक्ति के लिए जारी अधियाचन वापस ले लिए हैं। इन भर्तियों के लिए इसी हफ्ते विज्ञापन निकलने की उम्मीद की जा रही थी। तीनों विभागों ने सेवा नियमावली में संशोधन किए जाने की बात कह कर अधियाचन वापस लिए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समूह-ग की भर्तियों के लिए विशेष कैलेंडर जारी किया था। इस कैलैंडर के मुताबिक लोक सेवा आयोग पहले पुलिस कांस्टेबल भर्ती तथा उसके बाद हाल ही में पेपर लीक होने के चलते रद्द की गई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा करा चुका है।

इसके अलावा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती, सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक, बंदी रक्षक व कनिष्ठ सहायक के पदों पर भी इसी कैलेंडर के तहत भर्तियां जारी की गई हैं।

इस बीच तीन विभागों द्वारा अधियाचन वापस लिए जाने के बाद आयोग पुलिस उप निरीक्षक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 221 पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहा है। आयोग का कहना है कि जल्द ही इन परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए पहले शारीरिक दक्षता और फिर लिखित परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें : Joshimath Updates : बड़े निर्माण कार्यों की होगी जांच : सतपाल महाराज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button