सीएम धामी का बड़ा और कड़ा एक्शन : 74 तबादलों पर लगाई रोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की जर्मनी यात्रा से ठीक पहले शहरी विकास विभाग में किए गए 74 तबादलों को निरस्त कर दिया है। बीते रोज इन तबादलों की जानकारी सार्वजनिक होने के तत्काल बाद सीएम दफ्तर ने इन पर रोक लगा दी। 74 तबादलों की जो सूची शनिवार को जारी हुई, इसमें हरिद्वार के कई निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के नाम भी शामिल हैं। हैरानी की बात है कि हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते इन दिनों आचार संहिता लागू है।
गौरलतब है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में विधानसभा में हुई नियुक्तियों को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल इन दिनों खासा विवादों में चल रहे हैं। उन पर आरोप है कि पिछली सरकार के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने नियमों को विपरीत विधानसभा में बैक डोर से नौकरियां बांटी। इन आरोपों की जांच के लिए वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। इस कमेटी की रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है।
वर्तमान सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मंजूरी के बाद बीते शनिवार को शहरी विकास विभाग ने प्रदेश के विभिन्न नगर निगमों तथा नगर पालिकाओं में कार्यरत 74 कार्मिकों के तबादले के आदेश जारी किए। इनमें कर एवं राजस्व अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी, कनिष्ठ सहायक से लेकर सफाई निरीक्षक के पद पर तैनात कार्मिक शामिल हैं। तबादला आदेश जारी होने के अगले दिन, बीते रविवार को कैबिनेट मंत्री अग्रवाल स्टडी टूर के लिए जर्मनी चले गए।
बहरहाल तबादलों पर लगाई गई रोक को मुख्यमंत्री धामी का, विवादों में चल रहे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ बड़ा और कड़ा एक्शन माना जा रहा है।