एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई हरिद्वार से करोड़ों की नकदी पकड़ी -देखे पूरी ख़बर
संवाददाता-मनोज कश्यप
विधानसभा चुनाव के बीच उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की नकदी पकड़ी है।हालांकि ये रकम पुराने नोटों की बताई जा रही है, जिसे बदलने के लिए लाया जा रहा था।पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और नोटों की गिनती का काम चल रहा है।पुलिस के मुताबिक रूपेश वालिया पुत्र सतीश वालिया निवासी जगजीतपुर, यशवीर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी हरिपुर कला,,।अरविंद वर्मा पुत्र दया चंद वर्मा निवासी ग्राम काला कुआं अमरोहा कोतवाली अमरोहा, आबिद अली पुत्र अजीज अहमद ग्राम सैदपुर
नौगांव सादात अमरोहा, सोमपाल सिंह पुत्र कन्हैयालाल रेलवे स्टेशन रोड बिलारी मुरादाबाद, विकास गुप्ता पुत्र त्रिलोकीनाथ गुप्ता निवासी खेड़ी खुर्द श्यामपुर ऋषिकेश, राजेंद्र पुत्र प्रिंस लाल शास्त्री स्टेशन रोड बिलारी जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया है।अभी सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड एसटीएफ की एक टीम को हरिद्वार में पुरानी करेंसी के बदले नए नोट बदलने की सूचना मिल रही थी जिस पर एसटीएफ ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया हुआ
था।देर शाम एसटीएफ के इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम की अगुवाई में एक टीम ने मध्य हरिद्वार की एक कॉलोनी में छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से नोटबंदी से पहले चलने वाले करीब 4 करोड रुपए के पुराने नोट बरामद हुए
हैं। सभी नोट 500 और 1000 के बताए जा रहे हैं।बरामद रकम चार से साढ़े चार करोड़ के बीच हो सकती है देर रात तक रकम की गिनती का कार्य चल रहा है।