ट्रेंडिंगदुर्घटनादेश

Parliament Attack मामले में Lok Sabha सचिवालय ने लिए बड़ा Action

संसद की सुरक्षा में चूक मामले में लोकसभा सचिवालय ने बड़ा एक्शन लिया है। संसद में बीते दिन बुधवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर लोकसभा चैंबर में 2 संदिग्ध घुस गए थे। इस घटना के बाद संसद भवन सुरक्षा स्टाफ के आठ 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

भारतीय संसद(Parliament Attack 2023) पर 22 साल पहले आतंकी हमला हुआ था। इस हमले की बरसी कल यानी बुधवार 13 दिसंबर को थी। 22 साल पहले संसद पर हुए आतंकी हमले वाले दिन ही एक बार फिर संसद में बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बता दे कि कल यानी बुधवार को संसद में सुरक्षा घेरा तोड़कर लोकसभा चैंबर में 2 संदिग्ध घुस गए थे। 

लोकसभा सचिवालय ने लिया बड़ा एक्शन

संसद की सुरक्षा(Parliament Security Breach) में चूक मामले में लोकसभा सचिवालय ने बड़ा एक्शन लिया है। संसद में बुधवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर लोकसभा चैंबर में 2 संदिग्धों के घुसने की घटना पर संसद भवन सुरक्षा स्टाफ के आठ 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

सभी सस्पेंड किए गए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती उसी जगह थी, जहां से आरोपी युवकों की एंट्री हुई थी। संसद भवन सुरक्षा चूक मामले में जिन 8 कर्मियों को सस्पेंड किया गया है, वे लोकसभा सचिवालय के सिक्योरिटी स्टाफ है। निलंबित किए गए लोगों की पहचान रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र के रूप में की गई है।

छह लोगों ने मिलकर बनाई थी योजना

बुधवार को संसद में सुरक्षा घेरा तोड़कर लोकसभा चैंबर में 2 संदिग्ध घुस गए थे। बता दे कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग- सागर शर्मा और मनोरंजन डी सदन के भीतर कूद गए थे। दोनों ने नारेबाजी की और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। इस बीच कुछ सांसदों ने दोनों को पकड़ लिया था। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की प्लानिंग  छह लोगों ने मिलकर की थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button