भानियावाला- ऋषिकेश मार्ग बनेगा फोर लेन : 1,036.23 करोड़ रुपए की धनराशि स्विकृत
केंद्र सरकार ने प्रदेश के राजमार्गों के नवीनीकरण और उनके डेवलपमेंट के लिए नई योजनाओं की स्विकृति दे दी है । सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया की उत्तराखंड के देहरादून जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के स्पर भानियावाला-ऋषिकेश रोड को 4-लेन बनाने के लिए 1,036.23 करोड़ रूपए की स्विकृति दे दी गई है ।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बरेली-सितारगंज पैकेज-2 के सुधार और उन्नयन कार्य को HAM मोड के तहत 1,464.19 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
इस संबंध में जल्द ही कार्य शुरू होने की उम्मीद है, इस परियोजना के पूरे होने के बाद सफर आसान होगा । फोर लेन रोड बनने के बाद गाड़ियां ज्यादा तेजी से दौड़ेंगी, साथ ही यात्रियों को जाम से नहीं गुजरना पड़ेगा ।