भैया दूज: जानें महत्व और राशियों से जुड़े उपाय
इस भाई दूज भाई-बहन आसान उपाय कर चमकाएं एक दूसरे की किस्मत
हिंदू धर्म में भाई दूज के पर्व का विशेष महत्व है। रक्षा बंधन की तरह भाई दूज का त्योहार भी भाई-बहन के बीच प्रेम का पर्व है। यह दिवाली के पांचवें दिन मनाया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं भाई दूज के कुछ उपाय जिनके द्वारा भाई-बहन का प्रेम हमेशा बना रहें।
भाई दूज के दिन बहने, अपने भाईयों के लिए व्रत रखती हैं और विधि-विधान से पूजा करती हैं। इस बार भैया दूज बेहद शुभ योग में आ रहा है ऐसे में हर भाई और बहन को एक दूसरे के भाग्य को चमकाने के लिए राशि अनुसार क्या करना चाहिए आइए जानते हैं।
मेष: इस राशि वाले थाली में कोई गोल्ड आइटम और ड्राई फ्रूट रखकर बहन को गिफ्ट में दें और उनकी बहन आज रेड या गोल्डन ड्रेस पहनकर भाई को तिलक लगाएं।
वृषभ: राशि वाले भाई आज अपनी बहन को डायमंड या चांदी का गहना गिफ्ट करें और उनकी बहन आज लाल या सिल्वर कलर की साड़ी या सूट पहनें।
मिथुन: राशि वाले अपनी बहन को गैजेट्स जैसे मोबाइल फोन, आई पॉड, म्युज़िक सिस्टम, लैपटॉप जैसा सामान गिफ्ट करें बहन आज हरी बंधेज साड़ी या सूट, हरी-लाल चूडिय़ां जरुर पहनें।
कर्क: राशि वाले चांदी का गहना अपनी बहन को गिफ्ट करें और लाल, सफेद रंग के कपड़े पहन कर बहन आज अपने भाई को तिलक करें।
सिंह: जिन लोगों की राशि सिंह है वो अपनी बहन को गोल्डन घड़ी गिफ्ट करें और बहन रेड ऑरेंज या गोल्डन कलर की ड्रेस पहने शुभ रहेगा।
कन्या:राशि वाले अपनी बहन को ड्राइफ्रूट गिफ्ट करें. इनकी बहनें अपने भाई को हरे रंग के कपड़े पहन कर तिलक लगाएंगी तो अच्छा रहेगा।
तुला : राशि वाले अपनी बहन को कॉस्मैटिक्स गिफ्ट करे बहने लाल सिल्वर, गोल्डन साड़ी, लहंगा या सूट पहनें।
वृश्चिक: राशि वाले मिठाई लेकर अपनी बहन कर घर जरुर जाएं बहनें पूजा के समय मैरुन कलर के कपड़े पहनें।
धनु: राशि के लड़के आज अपनी बहन के लिए पिन्नी या पीला पतीसा,लड्डू लेकर उससे मिलने जाएं उनकी बहन को 9 रंगों की चुड़िया पहनकर अपने भाई को तिलक करना चाहिए।
मकर: राशि वाले भाई अपनी बहन को फोटो फ्रेम गिफ्ट करे उनकी बहन को आज इलेक्ट्रिक ब्लू कलर पहनना चाहिए।
कुंभ: राशि के भाई हैंड बैग, ड्राई फ्रूट, चाकलेट कुछ भी गिफ्ट कर सकते हैं इनकी बहन अगर नेवी ब्लू व सिल्वर कलर की मिक्स ड्रेस पहनेंगी तो उनके भाई के लिए अच्छा होगा।
मीन: राशि वाले भाई अपनी बहन को इलैक्ट्रानिक सामान गिफ्ट करें और बहने आज लाल गोल्डन साड़ी सूट या लहंगा पहनें।