धूप से झुलसे चेहरे की टैनिंग को ऐसे करें रिमूव
हमारे चेहरे की त्वचा पर गर्मी के मौसम में टैनिंग का होना आम बात है। जब हम किसी भी काम के लिए घर से बाहर निकलते हैं, तब चिलचिलाती धूप हमारे चेहरे के चमड़े को झुलसा देती है।
और हमारी त्वचा रुखी और बेजान हो जाती है, धूप के सीधे प्रभाव में आने से त्वचा में मेलेनिन की मात्रा बढ़ जाती है। जिसके चलते रंगत प्रभावित होती है। आज आपको बताते हैं कि आप बिना पार्लर गए, घर पर ही इस टैनिंग को कैसे रिमूव करें।
सबसे पहले तो जब भी आप घर से बाहर निकले तो अपने चेहरे पर अछे से सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं, इसके अलावा टोपी पहने, छाता लेकर चलें, और साथ ही दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर में ही रहने कि कोशिश करें।
इसके अलावा अगर त्वचा शुष्क हो तो हफ्ते में एक दिन स्क्रब करें। यदि तैलीय त्वचा है तो आप इसको एक से ज्यादा बार कर सकते हैं। स्क्रब हमेशा ही त्वचा पर धीरे-धीरे से गोलाकार स्वरूप में उँगलियों के सहारे लगाएं। फिर ठंडे पानी से चेहरा अच्छी तरह धो दें।
अगले उपाय के लिए काम से घर लौटने के बाद चेहरे पर थोड़ी देर बर्फ रखें। जिससे त्वचा में नमी बनी रहेगी। इसके बाद चेहरे पर टमाटर का पेस्ट लगाएं। इसको लगाने से भी गर्मियों में झुलसी त्वचा को काफी सुकून मिलता है। इसके अलावा आप चेहरे को बार-बार साफ पानी से धोएं और चेहरे को तौलिए से पौंछने की जगह अपने आप सूखने दें, इससे ठंडक बनी रहेगी। टैनिंग रिमूव करने के लिए आप गुलाब जल व तरबूज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके रस लगाने से सनबर्न का असर कम होगा। और आप धीरे धीरे फर्क महसूस करेंगे।