गांजा तस्कर हो जाएं सावधान :2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने का लक्ष्य
भांग का पौधा उत्तराखंड के लगभग हर इलाके में उगता है | वो पौधा सिर्फ पौधा रहे तो ठीक है लेकिन जब वो पौधा पीस कर छोटे-छोटे काले रंग की गोलियों में तब्दील हो जाए तब वो नशा बन जाता है जिस नशे को आमतौर पर गांजा , शुल्पा या वीड कहा जाता है और इसी समस्या से निपटने के लिए उत्तराखंड में धामी सरकार इसपर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की तैयारी में है |
कैसे काम करेगा प्रशासन ?
मुख्यमंत्री धामी ने आज नार्को कोर्डिनेशन (NCORD) के साथ बैठक में ये फैसला लिया और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए और कहा की जहाँ एक तरफ ड्रग्स सप्लायर्स को दबोचना है वही दूसरी ओर ड्रग्स के आदी युवाओं को नई और स्वस्थ जिंदगी देनी है साथ ही कम उम्र में ड्रग्स के आदी बच्चों के साथ पुलिस अपराधियों जैसा बर्ताव न करे और उनकी काउंसलिंग करवाई जाए |
मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए की वे अपना गुप्तचर तंत्र मजबूत करें ताकि ड्रग्स सप्लायर्स को आसानी से पकड़ा जा सके |