राजभवन देहरादून में 1 से 3 मार्च तक बसंतोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा। राज्य को पुष्प प्रदेश बनाने के उद्देश्य से हर साल बसंत ऋतु में उद्यान एवं खाद्य पर पृसंस्करण विभाग द्वारा पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।
बसंतोत्सव के विषय पर अधिक जानकारी देते हुए उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बताया कि राज्य निर्माण से पहले उत्तराखंड में 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फूलों का उत्पादन होता था
जो वर्तमान में बढ़कर 670 हेक्टेयर करीब हो गया है। पुष्प प्रदर्शनी में कट फ्लावर,लूज फ्लावर प्रबंधन, बोनसाई ,बागवानी के लिए गमले ,रूफटॉप गार्डनिंग में सब्जियां आदि विषयों पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। इस बार की पुष्प प्रदर्शनी में पहली बार हाइड्रोपोनिक तकनीक का भी प्रदर्शन किया जाएगा। पुष्प प्रदर्शनी के माध्यम से यहां एक और पुष्प उत्पादकों को बाजार उपलब्ध होगा वहीं पुष्प प्रेमियों को भी अलग-अलग किस्म के फूल देखने को मिलेंगे।
राज भवन में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं,प्रदर्शनी में ड्राइंग कंपटीशन, क्विज व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।