Bageshwar by-election : बागेश्वर की बाजी, भाजपा – कांग्रेस ने ताल ठोकी
काग्रेस जहां भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए महंगाई, अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाले जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतर गई है तो वहीं भाजपा कांग्रेस को हारी हुई पार्टी करार देते हुए पुरे आत्मविशवास के साथ जीत का दावा कर रही है
बागेश्वर उपचुनाव में बाजी मारने को लेकर उत्तराखंड की दोनों प्रमुख सियासी पार्टीयां कांग्रेस और भाजपा अपने- अपने तर्क देकर ताल ठोकती हुई नजर आ रही हैं। भाजपा ने जहां दिवंगत मंत्री चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को टिकट देकर मैदान में उतारा है तो वही कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में आए बसंत कुमार पर दांव खेला है। काग्रेस जहां भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए महंगाई, अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाले जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतर गई है तो वहीं भाजपा कांग्रेस को हारी हुई पार्टी करार देते हुए पुरे आत्मविशवास के साथ जीत का दावा कर रही है
कांग्रेस के वरिष्ट नेता मथुरा दत्त जोशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की परिवारवाद की बात करने वाली भाजपा लगातार परिवारवाद की राजनीति कर रही है उन्होंने कहा की प्रदेश में अब तक जितने भी उपचुनाव हुए है उसमें भाजपा ने दिवंगत विधायकों के परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया है।
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन केंतुरा ने कांग्रेस पर प्रत्यारोप करते हिए कहा की जब से कांग्रेस पार्टी शुरू हुई है तब से कांग्रेस की प्राथमिकता एक ही परिवार रही है। साथ ही उन्होंने कहा की हर बार की तरह इस बार भी भाजपा की प्रचंड जीत होने वाली है।