उत्तराखंड पहुंचे बागेश्वर बाबा : कई संतों से की मुलाकात
हाल ही में सुर्खियों में चल रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए उन्होने बताया की वे उत्तराखंड के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आगामी कार्यक्रम के लिए न्यौता देने आए हैं ।
बताया जा रहा है की पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऋषिकेश के किसी आश्रम में रूके हैं । जानकारी के मुताबिक पं धीरेन्द्र शास्त्री ने आचार्य बालकृष्ण से भी मुलाकात की ।
क्यों हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में ?
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में नागपुर में श्रीराम कथा का आयोजन किया था, जहां अंतश्रद्धा उन्मूलन समिति ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को चैलेंज किया था, इसके बाद रामकथा दो दिन के लिए घटा दिया गया था । अंतश्रद्धा उन्मूलन समिति का आरोप था की बागेश्वर बाबा दिव्य दरबार की आड़ में अंधविश्वास को बढावा देते हैं ।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लोग बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जानते हैं ।
पंडित धीरेंद्र मन की बात पढने का भी दावा करते हैं । यूट्यूब पर उनके सैकड़ों विडियोज में दिखाई देता है की वे उनके अनुयायी के नाम पर पर्चा लिखकर उक्त व्यक्ति के बारे में सब कुछ बता देते हैं । यानी व्यक्ति का भूत- वर्तमान और भविष्य बता देते हैं ।
अंतश्रद्धा उन्मूलन समिति ने उनपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है ।