Badrinath Temple : गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा बद्रीनाथ धाम के लिए हुई रवाना, 12 मई को खुलेंगे कपाट
Badrinath Temple : Gadu Ghada Oil Kalash Yatra leaves for Badrinath Dham, Doors will open on 12th May
Badrinath Dham : इस साल चार धाम यात्रा की शुरुआत 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन से होगी। बता दें कि 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे, जबकि 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम की यात्रा शुरू हो जाएगी । वहीं कपाट खुलने से पूर्व बद्रीनाथ जी के नित्य महाभिषेक में प्रयोग किए जाने वाला तिलों का तेल कलश ( गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा) टिहरी नरेश राजदरबार से प्रथम चरण की यात्रा 28 अप्रैल को पुजारी समुदाय के डिम्मर गांव पहुंचा था।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी नारायण की विधि विधान पूजा के बाद अपने अगले पड़ाव सिमली, कर्णप्रयाग, लंगासू, पीपलकोटी,पाखी , जोशीमठ नरसिंह मंदिर होते हुए पूजारी रावल व शंकराचार्य के साथ 11 मई को गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा बद्रीनाथ धाम पहुंचेगी।
इसे भी पढ़े – https://voiceofuttarakhand.com/dehradun-traffic-avoid-19-routes-in-the-capital-for-a-few-days-police-advised/
Badrinath Dham : 12 मई को कपाट खोल दिए जायेंगे
पूजा अर्चना के उपरांत 12 मई को श्रद्धालूओ के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जायेंगे । इस मौके पर पूजारी आशुतोष डिमरी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति वे इस विधि विधान के साथ यह यात्रा निकाली जाती है । हालांकि पूजारी राकेश डिमरी का कहना है कि 6 माह के लिए पूजारी समुदाय के लोग भगवान बद्रीनाथ की पूजा अर्चना के लिए बद्रीनाथ में ही निवास करेंगे।।