Badrinath : बर्फ की चादर में ढ़का धाम
उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट। बारिश के साथ बर्फ़बारी भी। बद्रीनाथ घाटी में चोटियां बर्फ से ढ़की।
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश हुई है तो वहीं बद्रीनाथ धाम में भारी बर्फबारी देखने मिली इसी के साथ प्रकृति ने भगवान नारायण का श्रृंगार कर दिया है। भगवान बदरी विशाल का धाम बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है। वहीं बद्रीनाथ के आसपास की चोटियां बर्फ से ढक गई हैं।
इस सीजन की सबसे अधिक बर्फबारी:
बद्रीनाथ धाम में इस सीजन की सबसे अधिक बर्फबारी हुई है। धाम में 4 से 5 फीट तक बर्फ जम चुकी है। चमोली जिले में भी मौसम करवट बदली है। एक तरफ जहाँ ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ़बारी जारी है वहीं निचले इलाकों में भी ठण्ड बढ़ गई है जिस से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़कें बंद, व्यवसायियों के चेहरे खिले:
जोशीमठ औली सड़क पर लगातार बर्फबारी होने से आना जाना मुश्किल हो रहा है। बर्फबारी के बीच बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी से बद्रीनाथ धाम तक बाधित हो गया है। मौसम साफ होने के बाद बर्फ हटाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। बारिश और बर्फबारी से व्यवसायियों के चेहरे खिले हैं। उन्हें सैलानियों की तादाद बढ़ने की उम्मीद है।
देखें तस्वीरें