औली में बढ़ती बर्फ़बारी को देखते हुए पर्यटकों के चेहरे खिल उठे है। मंगलवार को जमकर हुई बर्फबारी ने पर्यटकों का ध्यान फिर से औली की ओर खींच लिया है। बर्फ़बारी के मद्देनज़र होटलों में बुकिंग तेज़ होने लगी है। दिसंबर में क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते हुए होटलों में बुकिंग के लिए लगातार जानकारी ली जा रही है जिससे होटल और स्थानीय व्यवसाओं के चेहरे खिल उठे है। औली में इस समय एक फ़ीट तक बर्फ जम गई है। जिससे पर्यटकों की संख्या में इज़ाफ़ा होने की पूरी उम्मीदें लगाई जा रही है।
पर्यटकों में बर्फ के बीच क्रिसमस और नए साल का जश्न बनाने का उत्साह ज्यादा रहता है ऐसे में उनकी नज़र हर उस जगह रहती है जहा बर्फ़बारी होने की संभावना ज्यादा हो। ऐसे में उत्तराखंड की बर्फीली जगहों में से एक पर्यटक स्थल औली में गिरती बर्फ को लेकर पर्यटकों के साथ साथ व्यवसाओं के चेहरों पर रौनक बढ़ गई है। यदि और ज्यादा बर्फ़बारी होती है तो सारे होटल, लॉज व होम स्टे फुल रहते हैं।
होटल व्यवसायी अजय भट्ट ने बताया कि दिसंबर के शुरू में काफी कम बुकिंग आ रही थी, लेकिन मंगलवार को हुई बर्फबारी के बाद बुकिंग में तेजी आ गई है। बुकिंग के लिए लगातार फोन आ रहे हैं। और मौसम यदि इसी तरह से मेहरबान रहा तो औली में रौनक बनी रहेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी अनुसार आज कई पर्वतीय इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। क्षेत्रों में कहीं कहीं जगह पाला गिरने की संभावना है। जिस दौरान सुबह और रात में ठंड ज्यादा रहेगी।