अतिथि देवो भवः की उडी धज्जियाँ, ऋषिकेश में राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों में चले जमकर चप्पू और डंडे
ऋषिकेश- उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला का एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरानी में डाल देगा। आपको बता दें कि ऋषिकेश में अतिथि देवो भव की धज्जियां उड़ाई गई हैं, वहां राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों में जमकर चप्पू और डंडे चलाए गए हैं ।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस की मौजूदगी में जिस प्रकार से सरेआम राफ्टिंग के चप्पू और डंडे चल रहे हैं। उससे साबित हो रहा है कि मारपीट करने वालों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र का है।
दावा है कि नीलकंठ से वापस आते समय हरियाणा के कुछ युवक जो नशे में धुत थे, उन्होंने पहले टैक्सी यूनियन पर वाहन पार्क करने को लेकर एक ड्राइवर से बदसलूकी की। जिसके बाद मामला हाथापाई और मारपीट में बदल गया। किसी तरह मामला शांत हुआ तो कुछ दूरी पर फिर से हरियाणा के युवकों का स्थानीय लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
देखते ही देखते जमकर राफ्टिंग के चप्पू और डंडों से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान सूचना मिलते ही बीच-बचाव करने के लिए पुलिस भी पहुंची। जो दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास करती नजर आई। मगर दोनों पक्ष इतने गुस्से में थे कि उन्होंने पुलिसकर्मियों की एक न सुनी और एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाते रहे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।