गैरसैंण नहीं, देहरादून में होगा विधानसभा सत्र
उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा सत्र के लिए तैयारी शुरू की दी है. इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र गैरसैंण के बजाय देहरादून में ही होगा. ये सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा. इसके लिए शासन ने 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक सत्र आहूत करने के लिए विधानसभा को सूचना भेज दी है. शीतकालीन सत्र के प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी स्वीकृति दे दी है. जिसके बाद विधाई विभाग के अपर सचिव ने विधानसभा को शीतकालीन सत्र आयोजित करने की सूचना भेज दी है.
उत्तराखंड सरकार इस बार विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट पेश करेगी. सरकार द्वारा इस शीतकालीन सत्र को लेकर अंतिम मोहर 16 नवंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में लगाई जाएगी. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से पहले आयोजित किया जाना है. सरकार इस बात का एलान भी जल्द ही करेगी कि विधानसभा का सत्र कौन-कौन सी तारिखों पर बुलाया जाएगा. शीतकालीन सत्र को लेकर कई विधायकों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भी लिखा था कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में ही आयोजित कराया जाए.
29 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष भी आम जनता से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. UKSSSC परिक्षाओं में हुई अनिमितताओं, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार जैसे तमाम ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.
बीते एक नवंबर को देहरादून में विधानसभा सत्र को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में सत्र को शुरू करने को लेकर चर्चा हुई थी. इस सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में आगामी सत्र को गैरसैंण या देहरादून में करने के लिए नेताओं से सुझाव लिए गए थे. सर्वदलीय बैठक में देहरादून और गैरसैंण दोनों विकल्पों पर चर्चा हुई थी. बैठक में 15 नवंबर के बाद ही सत्र शुरू करने सहमति तो बनी थी, लेकिन सत्र कहां पर चलेगा इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया था.