खेल कूद

Asia Cup में Team India की नैया पार लगाने के लिए फिट हुए दो स्टार बल्लेबाज, Rahul Dravid ने दिए वापसी के संकेत

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान बेहद जल्द होने वाला है। हालांकि, मुख्य खिलाड़ियों की इंजरी ने सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट की नींद उड़ा रखी है। सेलेक्टर्स के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि मिडिल ऑर्डर में नंबर चार और पांच की पोजीशन पर कौन खेलेगा। इस बीच, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए हैं कि एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की एशिया कप में वापसी हो सकती है।

राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “हमारे कुछ खिलाड़ी हैं, जो इंजरी से उबरने के बाद वापसी करेंगे। हमको उन्हें एशिया कप में खेलने का मौका देना होगा।” बता दें कि एशिया कप की तैयारियों के लिए 23 अगस्त से एनसीए में भारतीय खिलाड़ी एक कैंप में हिस्सा लेंगे।

पंत ने शेयर किया अय्यर-राहुल का वीडियो

दरअसल, ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। पंत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। अय्यर और राहुल पूरी तरह से फिट दिखाई दे रहे हैं और लय में बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। पंत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “लाइव क्रिकेट मैच को लंबे समय बाद देखने में मजा आ गया।”

लंबे समय से क्रिकेट से दूर अय्यर

श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेला था। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में अय्यर पीठ की समस्या से जूझते नजर आए थे और बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। लगातार बैक में परेशानी के चलते अय्यर को सर्जरी से गुजरना पड़ा था और इस वजह से वह आईपीएल 2023 में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।

वापसी को तैयार हैं केएल राहुल

केएल राहुल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बैटिंग और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे। राहुल वीडियो में पूरी तरह से फिट दिखाई दे रहे थे। आईपीएल 2023 के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज खुद को चोटिल करवा बैठा था, जिसके चलते वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button