Israel के अनुसार, Hamas के लगभग 1500 आतंकवादियों की लाशें बरामद
शनिवार सुबह शुरू हुए संघर्ष मे अब तक लगभग 3000 घायल व 2000 से ज्यादा मौत
शनिवार सुबह हमास ने 5000 रॉकेट दाग कर ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड शुरू कर इज़राइल पर हमला कर दिया उसके बाद जवाबी हमले में इज़राइली सुरक्षा बलों ने गाज़ा पट्टी से सटे इलाकों मे बमबारी की। इज़राइली सेना ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए कहा गाज़ा पट्टी पर हवाई हमलों के पश्चात उन्हे लगभग 1500 के आसपास हमास आतंकियों के शव मिले हैं।
इज़राइली सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने संवाददाताओं को बताया “इज़राइल में गाज़ा पट्टी के आस पास हमास आतंकियों के लगभग 1500 शव पाए गए है”। उन्होंने बताया की सुरक्षा बलों ने “गाज़ा के साथ सीमा पर लगभग नियंत्रण कर लिया गया है। कल रात से कोई भी अंदर नहीं आया है, लेकिन घुसपैठ अभी भी हो सकती है”। उन्होंने कहा कि सेना ने सीमा से सटे इलाकों को लगभग खाली करा लिया है।
अनुवाद : हमास के 1500 कार्यकर्ता की लाशें बरामद , इज़राइली सेना
शनिवार सुबह हमास द्वारा किए गए रॉकेट हमलों से जूझ रहे इज़राइल की सीमा बाड़ तोड़ कर लगभग 900 से अधिक हमास आतंकी घुस आए और रिहायशी इलाकों मे हमला कर दिया और इज़राइल के 100 के करीब नागरिकों को बंधी बना लिया। हमास का कहना है अगर इज़राइल बमबारी बंद नहीं करता है तो वह नागरिकों की हत्या कर देंगे। जवाब मे इज़राइली वायु सेना ने बमबारी करते हुए हमास के तोपखानों को उड़ा दिया जिसमे कम से कम 687 लोगों के मारे जाने की खबर है। इज़राइल ने अपने 700 से करीब नागरिकों के मारे जाने की और 2000 नागरिकों क घायल होने की पुष्टि की है।