डीएवी कॉलेज में आर्यन छात्र संगठन की पहली बार अध्यक्ष पद पर विजय, अभाविप का 14 साल पुराना किला किया ध्वस्त
उत्तराखंड से सबसे बड़े कॉलेज, देहरादून के डीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर आर्यन छात्र संगठन के सिद्धार्थ अग्रवाल ने जीत दर्ज की। आर्यन छात्र संगठन ने पहली बार अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी उतारा था ।
DAV Student Union Election : उत्तराखंड के सबसे बड़े कॉलेज, राजधानी देहरादून के डीएवी कॉलेज में मंगलवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में आर्यन छात्र संगठन ने अध्यक्ष पद पर पहली बार जीत दर्ज की। आर्यन के सिद्धार्थ अग्रवाल ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे अभाविप के यशवंत पवार को 100 मतों के अंतर से हराया।
आर्यन ने अपने गठन के बाद पहली बार अध्यक्ष पद पर अपना प्रत्याशी उतारा था। इस चुनाव में कुल 32.17 प्रतिशत मतदान हुआ। छात्रों के मुकाबले छात्राएं अपने वोट का प्रयोग करने में आगे रहीं। इस चुनाव में 28.14 प्रतिशत छात्र तो 36.40 प्रतिशत छात्राओं ने वोट किया।
डीएवी कॉलेज में उपाध्यक्ष पद पर दिवाकर ग्रुप के अनुज शाह, सहसचिव पर एबीवीपी के चंद्रशेखर और विवि प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआई की शालिनी भंडारी विजयी रहीं।
वही प्रदेश के अन्य कॉलेजों में अभाविप ने अध्यक्ष पद पर 57, एनएसयूआई ने 30 और आर्यन ने सात कॉलेजों में जीत दर्ज की। 19 कॉलेजों में निर्दलीय व अन्य संगठनों के प्रत्याशी विजयी रहे।
कुमाऊं में भी छात्रसंघ चुनावों में अभाविप ने बाजी मारी। छह जिलों में 56 कैंपस व महाविद्यालयों में अध्यक्ष पद पर 22 में अभाविप प्रत्याशी जीते तो 14 में एनएसयूआई ने बाजी मारी। आठ कॉलेजों में निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष बने हैं।