ट्रेंडिंगदेशराजनीति

Arvind Kejriwal पहले भी जा चुके है Tihar jail, जानिए पूरा मामला

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से सीएम ईडी की रिमांड में थे। अब सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के बाद 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है। लेकिन सीएम इससे पहले भी तिहाड़ जेल जा चुके हैं।

Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने अब खत्म हो चुकी शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से सीएम केजरीवाल ईडी की रिमांड में थे। अब राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के बाद 15 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी के बाद अरविंद केजरीवाल को अगले 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब केजरीवाल तिहाड़ जेल गए है। आइए आगे पढ़ते है कि कब-कब और क्यों दिल्ली सीएम को जाना पड़ा तिहाड़ जेल।

Also Read: Chardham Yatra 2024: केदारनाथ हेली सेवा का इतना प्रतिशत बड़ा किराया

पहली बार साल 2011 में Arvind Kejriwal गए थे जेल

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पहली बार तिहाड़ जेल नहीं गए है। इससे पहले भी वह जेल की हवा खा चुके हैं। हालांकि उस दौरान वह मुख्यमंत्री पद पर नहीं थे। सीएम अरविंद केजरीवाल साल 2011 में अन्ना हजारे के साथ तिहाड़ जेल पहुंचे थे। उस समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी और अन्ना हजारे आंदोलन कर रहे थे। अरविंद केजरीवाल भी उस आंदोलन का मुख्य चेहरा थे।

उस दौरान दोनों ने धारा 144 का उल्लंघन नहीं करने से जुड़े एक पर्सनल बॉन्ड पर साइन करने से मना कर दिया था। तब अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों को जेल भेज दिया गया था। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में उनके समर्थक जेल के बाहर इकट्ठा हो गए थे।

Also Read: Chhattisgarh Encounter: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सलियों ढेर

साल 2014 में इस मामले को लेकर फिर जेल गए थे Arvind Kejriwal

साल 2011 में अन्ना हजारे के साथ पहली बार जेल जाने के बाद तीन साल बाद फिर तिहाड़ जेल गए थे। साल 2014 में अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर तिहाड़ जेल जाना पड़ा था।

यह मामला एक मानहानि केस से जुड़ा है जो उस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दायर किया था। केस के बाद अरविंद केजरीवाल को दो दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उस समय आम आदमी पार्टी बन चुकी थी और अरविंद केजरीवाल उसके मुखिया थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button