अन्यटेक - ऑटो

इस नए फीचर से लैस है Apple Watch Series 9 और iPhone 15 Pro मॉडल

Apple इवेंट में लॉन्च Apple Watch Series 9 और iPhone 15 Pro मॉडल में दो ऐसे नए फीचर लैस किए गए है, जिसकी चर्चा लॉन्च के बाद से शुरू हो गई है। आज हम आपको दोनों नए फीचर के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

12 सितंबर यानी कल Apple Wanderlust इवेंट में नए iPhone के सीरीज लॉन्च किए गए है, जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। हालांकि इस इवेंट में कई Apple Watch भी मौजूद है, जिनमें Apple Watch Series 9, Apple Watch SE और Apple Watch Ultra शामिल है साथ ही  AirPods Pro (2nd generation) को भी लॉन्च किया गया है। नए iPhone के साथ-साथ AirPods में भी Type-C पोर्ट दिया गया है।

हालांकि, इस इवेंट के बाद से ही दो फीचर्स की काफी चर्चा हो रही है। पहला,  एपल वॉच सीरीज 9 के साथ मिलने वाला डबल टैप और दूसरा, आईफोन 15 प्रो मॉडल के साथ मिलने वाला एक्शन बटन। आज हम आपको इन्ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है…

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max एक्शन बटन फीचर 

दरअसल, इस बार iPhone 15 के प्रो मॉडल को एक्शन बटन फीचर के साथ पेश किया गया है जो कि पहले वाले आईकॉनिक म्यूट बटन से काफी अलग है। इस नए फीचर की मदद से फोन को साइलेंट और रिंग मोड में डाला जा सकता है और इसे कस्टमाइज़ भी किया जा सकेगा यानी इस एक्शन बटन को आप स्पेसिफिक या शॉर्टकट्स के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नए एक्शन बटन का इस्तेमाल आप कैमरा ऑन करने, नोट लिखने जैसे फंक्शन के लिए भी कर सकते हैं।

Apple Watch Series 9 डबल टैप फीचर

 एपल ने अपनी Apple Watch Series 9 में डबल टैप फीचर पेश किया है जो कि एक तरह का जेस्चर कंट्रोल फीचर जैसा है। इसकी मदद से आप सिर्फ इशारों से अपनी स्मार्टवॉच को कंट्रोल कर सकेंगे। यानी आपके पास कोई कॉल आता है तो आप सिर्फ दो उंगलियों को आपस में डबल टैप करके कॉल को रिसीव कर सकते हैं।  Watch Series 9 में इस फीचर का इस्तेमाल कर आप और भी उंगलियों से इसके बहुत सारे फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button