जम्मू- कश्मीर में शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल
पिथौरागढ़ के जवान दीपक सिंह हुए जम्मू कश्मीर में शहीद, 3 महीने पहले ही हुआ था पत्नी का निधन, परिवार में शोक
देश की रक्षा को तैनात हमारे जवान दिन रात सीमाओं पर हमारी सुरक्षा के लिए खड़े रहते है। सरहद पर देश की रक्षा करते हुए हर बार वह हसंते हुए अपना बलिदान दे देते है। उत्तराखंड का तो इतिहास ही यही रहा है की जितना छोटा यह प्रदेश है उससे कई ज्यादा बड़े वीर यहाँ से देश की सुरक्षा में तैनात है।
इस समय भी ऐसी ही एक बुरी ख़बर जम्मू- कश्मीर से आ रही है जहा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी भारतीय सेना के जवान दीपक सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए। देश के लिए उनका यह बलिदान याद रहेगा लेकिन उनकी शहादत की खबर से उनके परिवार सहित समूचे उत्तराखंड में शोक की लहर है।
मिली जानकारी अनुसार शहीद जवान दो सप्ताह पूर्व ही छुटियां पूरी कर अपनी ड्यूटी पर गए थे। वह 2 बार पैरा स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग ले चुके थे। वह मूल जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट तहसील के बेलपट्टी क्षेत्र के सुगड़ी गाँव निवासी दीपक सुगड़ा पुत्र मोहन सिंह भारतीय सेना में कार्यरत थे।
वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के किरू में थी, जहां गुरूवार को वे शहीद हो गए। हालांकि अभी तक उनकी शहादत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। शहीद जवान दीपक वर्ष 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।
वही दुखद बात एक और है की शहीद की पत्नी हिमानी देवी का निधन भी कुछ माह पूर्व हो गया था और अब परिवार में वह अपने पीछे एक साल के मासूम बेटे और माता पिता को बिलखता छोड़ गए।