यूकेडी ने अंकिता के हत्यारो को फासी की मांग की
अंकिता हत्याकांड मामला लगातार तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां कल पूरे देश ने अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया, तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड ने इसे शोक दिवस के रुप में मनाया। बता दे कल शाम अलकनंदा नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट में अंकिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वही अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर आज गांधी पार्क मे यूकेडी के कार्यकरताओ ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसके दौरान उन्होने आरोपियों को तत्काल फांसी देने के नारे लगाये। इस मामले को लेकर यूकेडी की कार्यकत्री उत्तरा पंत बहुगुणा ने कहा कि भविष्य में ऐसा किसी और बेटी के साथ ना हो, इस लिये हमें आज अंकिता को इंसाफ दिलाना होगा। हमने अपनी होनहार बेटी को खोया है, वो एक झांसी की रानी थी। साथ ही उन्होने कहा जब अंकिता ने अपने साथ हो रहे अपराध के लिये आवाज उठाई तो हैवानों ने उसकी हत्या कर दी जिसके लीये हम शर्मिंदा हैं ।
प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने कहा कि जहां आज एक तरफ भाजपा के कुछ नेता अपने सोशल मीडिया पर जनता को नवरात्रि की शुभकामनाएं दे रहे है, वही अंकिता हत्याकांड पर चुप्पी साधे हैं ।
इस दौरान प्रदर्शन मे उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, अनुपम खतरी, यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल, उत्तरा पंत बहुगुणा आदि मौजूद रहे।