अंकिता हत्याकांड : आरोपी पुलकित ने की नार्को टेस्ट में 6 सवालों को शामिल करने की मांग
अंकिता भंडारी हत्याकांड में बीते दिन कोटद्वार सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई । दोनों पक्षों के वकीलों के बीच नार्को टेस्ट को लेकर खासी बहस हुई, दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसकी अगली सुनवाई कल 5 जनवरी को होगी ।
क्या हुआ कोर्ट में ?
मंगलवार को कोर्ट में हुई सुनवाई में पुलकित आर्य ने नार्को टेस्ट के लिए हामी भरते हुए नार्को टेस्ट को लाइव करने की मांग की है, साथ ही पुलकित ने नार्को टेस्ट की विडियोग्राफी सीज करने की भी मांग की है ताकी उनकी टेंपरिंग न हो सके ।
पुलकित के अधिवक्ता ने कोर्ट में पुलकित का जेल से लिखा हुआ पत्र पेश किया जिसमें पुलकित ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा की पुलिस नार्को टेस्ट के माध्यम से सिर्फ दो सवाल ही पूछना चाहती है । एक तो वी.आई.पी का पता और दूसरा अंकिता का मोबाइल ।
जबकी पुलकित ने स्वयं 6 सवालों की लिस्ट कोर्ट को सौंपी है, और कोर्ट से इन 6 सवालों को भी नार्को टेस्ट में शामिल करने की मांग की है । साथ ही पुलकित ने नार्को टेस्ट में अपने अधिवक्ता को भी साथ रखने की अनुमति मांगी है ।
क्या हैं सवाल ?
- अंकिता को नहर में धक्का किसने दिया और उसे मारने की साजिश किसने रची।
- घटना की शाम अंकिता अपनी मर्जी से हमारे साथ गई थी या उसे जबरदस्ती ले गए।
- क्या किसी ने अंकिता को बचाने की कोशिश की।
- क्या हमने अंकिता को किसी वीआईपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाया।
- अंकिता के परिवार एवं मित्र पुष्प के साथ अंकिता के कैसे संबंध थे। इस बारे में अंकिता ने हमें क्या-क्या बताया।
- अंकिता का दोस्त पुष्प उसके साथ शादी के लिए क्यों मना कर रहा था। अंकिता ने इस बारे में हम तीनों को क्या-क्या बताया।