अंकिता भंडारी हत्याकांड : आरोपियों पर कसा एसआईटी का शिकंजा, देह व्यापार सहित दो धाराएं बढ़ाई
अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसएईटी ने तीनों हत्यारोपियों पर शिकंजा और कड़ा कर लिया है। एसआईटी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमे में देह व्यापार सहित दो धाराएं बढ़ाई हैं। साथ ही आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी भी की जा रही है। सूत्रों के मुदाबिक दो दिन के भीतर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा सकती है। एसआईटी ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद अपनी जांच लगभग पूरी कर ली है।
इस मामले में जांच के दौरान जुटाए सबूतों को चंडीगढ़ स्थित लैब में भेजा जा चुका है जिसके बाद रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। एसआईटी ने इस मामले में जांच के बाद गवाहों के बयान के आधार पर केस के आरोपियों पर देह व्यापार सहित दो धाराएं भी विवेचना में बढ़ाई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि उनकी बेटी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
गौरतलब है कि 19 वर्षीय अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में काम करती थी, जहां से वह बीती 18 सितंबर को गायब हो गई थी। बाद में पुलिस जांच में अंकिता की हत्या का खुलासा हुआ। इस मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर 24 सितंबर को अंकिता का शव ऋषिकेश स्थित चीला बैराज से बरामद हुआ था। अंकिता हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में भारी आक्रोश है।