अंकिता भंडारी हत्याकांड : BJP ने दो नेताओं को पार्टी से निकाला
BJP ने दो नेताओं को पार्टी से निकाला
उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मर्डर केस से जहां राज्य में लोगों में गुस्सा है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मामले में लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहे है। बीजेपी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और उसके भाई अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया है।
अंकित आर्य बीजेपी सरकार में पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष थे। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता व पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से निकाल दिया है। इससे पहले अंकित आर्य को उत्तराखंड OBC आयोग के उपाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया था।
अंकिता भण्डारी मर्डर केस के बाद सीएम धामी का बड़ा एक्शन, सभी DM को दिए ये निर्देश…
बताया जा रहा है कि अंकित की नियुक्ति इसी साल चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले सात जनवरी को गई थी। लेकिन इस मामले में पुलकित आर्य की भूमिका सामने आने के बाद सरकार और संगठन पर कार्यवाही का दबाव बढ़ गया था। इसी क्रम में सरकार ने अंकित आर्य को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया है। इसी के साथ भाजपा ने भी अंकित आर्य और विनोद आर्य को पार्टी से निकाल दिया है।