आक्रोशित युवाओं ने सेना भर्ती न खुलने पर कुछ इस तरहे,सरकार से जताई नाराजगी
देहरादून-सेना भर्ती का इंतजार युवाओं की आस बन चुकी थी।जिसका वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लेकिन उसका आज तक कोई परिणाम न आने से युवाओं ने रविवार को चौघानपाटा के गांधी पार्क में एकत्र होकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया।
आपको बता दें कि गुस्से में जल रहे युवाओं का कहना था। कि सरकार उनके साथ धोकेबाजी कर रही है। यह कदम हमने सरकार को जगाने के लिए पहले भी उठाया था जिसमे रक्षा मंत्री का पुतला फूंका था जिसका उन पर कोई भी असर नहीं हुआ। रविवार को गाधी पार्क में रैली आयोजित कर जिले भर से पहुंचे युवाओं ने सरकार की बुद्हिविवेक के लिए हवन किया। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का कहना था। कि दो साल से न ही नई भर्ती निकली है और न शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर चुके युवाओं की लिखित परीक्षा के बारे में अभी तक कुछ बताया गया है। उनका यह सपना उम्र के साथ निकल रहा है। जिसके डर में सभी युवाओं कि जिंदगी उलझन में है। युवाओं ने जल्द ही लिखित परीक्षा करवाने और नई भर्तियां खोलने की मांग की है।
क्या है युवाओं के मन कि बात
कहते हैं हम लंबे समय से दिन और रात सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं लेकिन सरकार युवाओं के लिए भर्ती नहीं खोल रही है। कई युवाओं की उम्र भी निकल रही है। अगर जल्द ही भर्ती नहीं खुली तो भर्ती के इंतजार में कई युवा बेरोजगार रह जाएंगे। इस वजहे से हम किसी और बारे में भी नही सोच पा रहे है। लेकिन अब सरकार को अपनी आँखे खोलनी ही पड़ेंगी।