Global Investors Summit 2023: अमित शाह ने किया उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन का समापन
उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था तो वही इस सम्मेलन का समापन आज गृहमंत्री अमित शाह ने किया। सम्मेलन के पहले दिन 44 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर सरकार ने निवेशकों के साथ करार किया ।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एफआरआई में आयोजित दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का समापन आज गृहमंत्री अमित शाह ने किया । सम्मेलन का शुभारंभ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था ।
इस मौके पर बोलते हुए शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छोटे राज्यों की समृद्धि के लिए प्रयास किए और अब हम सबको मिलकर उन्हें आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक सौन्दर्य, देवी – देवता और एक भ्रष्टाचार मुक्त शासन सभी मौजूद हैं। गृहमंत्री ने निवेशकों से भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी निवेश के लिए राज्य में निवेश करने का आव्हान किया ।
इस मौके पर सिलक्यारा ऑपरेशन की सफलता के लिए गृहमंत्री ने सीएम धामी की पीठ थपथपाई । उन्होंने कहा की सिलक्यारा ऑपरेशन की भले ही केंद्र सरकार ने मॉनिटरिंग की, लेकिन सच्चाई में उसका श्रेय सीएम धामी को जाता है।
Speaking at the concluding session of the Uttarakhand Global Investors' Summit 2023.
https://t.co/YrrqYKgycZ— Amit Shah (@AmitShah) December 9, 2023
सम्मेलन के समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा स्थान है जो देवीय शक्ति और विकास का आद्य स्थल है।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस एस संधु ने निवेशकों से कहा कि उत्तराखंड में निवेश करने के लिए कई सुविधाएं हैं, जैसे कि सरकारी भूमिका लैंड बैंक, सस्ती बिजली, शांत और अच्छी कानून व्यवस्था, और प्रदूषण मुक्त वातावरण।
समापन समारोह में अनेक चर्चाएं हुईं और इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे जिनमें सांसद अनिल बलूनी, चिदानंद मुनि, प्रसून जोशी, आचार्य बालकृष्ण, और राज्य के अधिकारी और सचिव शामिल थे। इस दौरान, गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को समारोह की सफलता के लिए बधाई दी ।