उत्तराखंड

गजब : छोटे कारोबारी को भेजा 29 लाख का बिल, विद्युत लोकपाल ने किया इंसाफ

कोरोना काल में बंद पड़े काम के बावजूद रुद्रपुर निवासी कारोबारी थान सिंह को एक लंबा बिल बना कर भेज डाला जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो लेकिन उन्हें बेबस ही लौटना पड़ा जहा अंत में उन्होंने विद्युत लोकपाल का दरवाज़ा खटकटाया और उन्हें रहत दी गयी।

रुद्रपुर निवासी थान सिंह का एक छोटा कारोबार है, जिसके लिए 10 किलोवाट का कनेक्शन लिया हुआ है। कोरोना काल में बंदी का असर उनके कारोबार पैर भी पड़ा और वह भी बंद रहा लेकिन वही मार्च में उन्हें 1,14,969 का बिल आया। जिसके साथ ही उन्हें यह भी कहा गया की कनेक्शन न कटे इसके लिए उनको 75 हजार तत्काल जमा कराने होंगे। इसके बाद उन्हें 28 मार्च को यूपीसीएल से एक पत्र आया, जिसमें कहा गया कि उनका फरवरी 2017 से नवंबर 2022 का 29,35,681 रुपये का बकाया है। जिसे देख कर उनके होश उड़ गए।

इसके बाद वह उपभोक्ता फोरम गए, जहां से राहत नहीं मिली। विद्युत लोकपाल सुभाष कुमार ने माना कि यूपीसीएल(upcl) ने गलत बिल थमाया है। उन्होंने इसे निरस्त करते हुए पिछले छह बिलिंग साइकिल के हिसाब से बिल देने को कहा है। उन्होंने फोरम का आदेश निरस्त कर दिया।

वही उत्तराखंड विद्युत लोकपाल सुभाष कुमार ने ऐसे और भी मामलों में उपभोक्ता फोरम के आदेश को रद्द कर दिया। यूपीसीएल के बिजली बिलों (electricity bill)को भी निरस्त करते हुए उपभोक्ताओं को राहत दी है।

रुड़की के सिकंदरपुर निवासी किसान अय्यूब ने अपनी 30 बीघा जमीन पर निजी ट्यूबवेल लगाया। उन्हें बिजली विभाग ने पिछले साल 15 मार्च को 2,94,499 रुपये का बिल थमाया। जिस पर उन्होंने शिकायत की तो विभाग ने मीटर की गड़बड़ी मानते हुए इसमें से 91,704 रुपये की छूट करते हुए 2,02,795 रुपये जमा कराने को कहा। उपभोक्ता फोरम ने भी इसे सही ठहराया। अपील पर विद्युत लोकपाल सुभाष कुमार ने माना कि यूपीसीएल (upcl)ने वहां बिजली का नया मीटर लगाया ही नहीं था। मनमाने तरीके से बिल थमा दिया। उस बिल व फोरम के आदेश को रद्द कर दिया। उन्होंने यूपीसीएल को आदेश दिया कि पुराने मीटर की रीडिंग के औसत के हिसाब से नया बिल दिया जाए।

काशीपुर निवासी आशीष कुमार अरोड़ा की बिजली बिल की रीडिंग ठीक नहीं आ रहीं थीं। उन्होंने विभाग को शिकायत की तो चेक मीटर लगाया गया। इसके बावजूद बिजली विभाग ने नवंबर 2022 में आठ लाख 81 हजार 244 रुपये का बिल थमा दिया। उन्होंने विरोध करते हुए उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया। बिजली कनेक्शन न कटे, इसके लिए उन्होंने दो लाख रुपये एडवांस भी जमा करा दिया। फोरम से राहत न मिलने पर वह विद्युत लोकपाल पहुंचे। लोकपाल सुभाष कुमार ने पाया कि यूपीसीएल के दो इंजीनियरों की आपसी खींचतान से उपभोक्ता को आठ लाख का बिल दिया गया। उन्होंने तत्काल फोरम के आदेश व इस बिल को निरस्त कर दिया। पूर्व से जमा दो लाख की राशि भी उपभोक्ता को लौटाने के आदेश दिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button