अल्मोड़ा: CM Dhami की मौजूदगी में BJP प्रत्याशी अजय टम्टा ने किया Nomination
अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने Nomination किया जिसके बाद CM Dhami ने उनके साथ जनसभा में प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड में बीजेपी ने पांचो लोकसभा सीट में अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। सभी प्रत्याशी अपने अपने स्तर में आमजन के बीच पहुंच रहे है। हरिद्वार से BJP प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑनलाइन नामांकन कर दिया है। वहीं अब अल्मोड़ा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी अजय टम्टा ने भी अपना नामांकन Nomination कर दिया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी CM Dhami ने भी अल्मोड़ा में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में आयोजित नामांकन Nomination जनसभा में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी CM Dhami ने अल्मोड़ा की पुण्य भूमि को नमन करते हुए कहा कि इस भूमि को भगवान जागेश्वर धाम एवं गोलज्यू देवता का आशिर्वाद प्राप्त है। यह अष्ट भैरव व नव दुर्गा की भूमि है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र के पिथौरागढ़ में मेरा जन्म हुआ है एवं इसी क्षेत्र के चंपावत से सेवा का अवसर करने का मौका मिला है।
उन्होंने कहा अजय टम्टा ने हमेशा मुलाकात के दौरान क्षेत्र के विकास की बात की है। दो बार से सांसद अजय टम्टा अल्मोड़ा एवं पूरे क्षेत्र की जनता की निरंतर सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा जनसभा में दिख रहे उत्साह उमंग से पता चलता है कि निश्चित ही उत्तराखंड में “मिशन अगेन” को सुनिश्चित कर बीजेपी BJP को अल्मोड़ा सीट से ऐतिहासिक विजय दिलाएगा। अजय टम्टा को वोट देकर पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना सहयोग देना है। 2014 के बाद देश तेज़ी से आगे बढ़ा है।
साथ ही सीएम धामी CM Dhami ने प्रदेश में बीजेपी BJP सरकार द्वारा किये ऐतिहासिक कार्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दंगारोधी कानून पर भी सहमति बनी है, अब दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही दंगे में होने वाली सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी दंगाइयों से ही की जाएगी। राज्य सरकार ने जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाया है। साथ ही सरकारी नौकरी में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की है।
उन्होंने कहा उत्तराखंड देवभूमि है, हम सभी यहां भाईचारे से रहते हैं। पर जो भी यहां अशांति पैदा करने का काम करेगा। उसके खिलाफ कानून कड़ी कार्रवाई करेगा।