Aishwarya ने लगाई तलाक की अर्जी, पति के साथ नहीं रखना चाहती रिश्ता
साउथ सिनेमा के गॉड के नाम से मशहूर रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपना बड़ा फैसला दिया है। ऐश्वर्या रजनीकांत साउथ के फेमस एक्टर धनुष की पत्नी है। ऐश्वर्या रजनीकांत ने धनुष के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया है।
Aishwarya: ऐश्वर्या रजनीकांत ने आधिकारिक तौर पर पति धनुष(Aishwarya-Dhanush Divorce) से तलाक लेने के बड़ा फैसला ले लिया है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कपल ने आपसी सहमति से एक-दूसरे को तलाक देने का फैसला कर लिया है। ऐश्वर्या और धनुष ने दो साल पहले 17 जनवरी 2022 को एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया था। लेकिन बाद में ऐसी ख़बरें भी सामने आई थीं कि वे अपने रिश्ते को एक मौका देना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ताजा समाचार यही है कि उन्होंने कानूनी तौर पर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है। कपल ने चेन्नई के फैमिली कोर्ट में डाइवोर्स पिटीशन फाइल कर दी है।
Also Read: Prashant Kishor ने लोकसभा चुनाव में BJP की जीत को लेकर यह क्या बोल दिया
धनुष-ऐश्वर्या ने फाइल की पिटीशन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धनुष और ऐश्वर्या (Aishwarya-Dhanush)ने फैमिली कोर्ट में सेक्शन 13-B के तहत याचिका लगाई है। इसके मायने ये हैं कि दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे को तलाक देना चाहते हैं। दोनों की याचिका पर जल्दी ही सुनवाई होगी। हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों 2022 में सेपरेशन अनाउंसमेंट के बाद से ही अलग-अलग रह रहे हैं। हालांकि, इस बीच उन्हें अपने बेटों यात्रा और लिंगा के स्कूल इवेंट्स में साथ शिरकत करते देखा गया था।
Also Read: Pushpa 2 The Rule Teaser: नेटवर्थ के मामले में फायर है अल्लू अर्जुन
18 साल बाद तलाक लेने का फैसला
धनुष और ऐश्वर्या का रिश्ता 18 साल चला था। 2004 में दोनों की शादी हुई थी। उस वक्त धनुष 21 और ऐश्वर्या 23 साल की थीं। कपल के दो बेटे यात्रा और लिंगा हैं। 17 जनवरी 2022 को धनुष ने ऐश्वर्या के साथ सेपरेशन का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अपने बयान में लिखा था, “18 साल तक दोस्त, कपल, पैरेंट्स और एक-दूसरे के शुभचिंतक के तौर पर साथ रहे। यह जर्नी ग्रोथ, अंडरस्टैंडिंग, एडजस्टिंग उर एडाप्टिंग की रही। आज हम वहां खड़े हैं, जहां से हमारे रास्ते अलग हो गए हैं। ऐश्वर्या और मैंने कपल के तौर पर अलग होने और बेहतरी के लिए व्यक्तिगत तौर पर एक-दूसरे को समझने के लिए समय लेने का फैसला कर लिया है।”