देहरादून से बद्री – केदार के लिए शुरू होगी हवाई सेवा, मात्र 40 मिनट में श्रद्धालु पहुंचेंगे धाम
चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार अगले सीजन में देहरादून से बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी में है। सरकार की योजना है कि अगले यात्रा सीजन से देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से सीधे केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए हवाई सेवा शुरू की जाए। इस सेवा के शुरू होने से श्रद्धालु मात्र 40 मिनट में बद्रीनाथ और केदारनाथ पहुंच सकेंगे। इस हवाई सेवा के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव तैयार किया है। नागर विमानन महानिदेशालय से रूट को मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा।
प्रदेश में हगेली सेवाओं को विस्तार देने और बेहतर बनाने को लेकर बीते रोज
नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में बताया गया कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के स्तर से देहरादून से बद्रीनाथ और केदारनाथ के साथ ही केदारनाथ से बदरीनाथ और गौचर से केदारनाथ समेत कुछ अन्य रूट पर हेली सेवा का प्रस्ताव बनाया गया है। बैठक में बताया गया कि इस संबंध में यूकाडा अपने स्तर से प्रस्ताव का परीक्षण कर शासन को उपलब्ध कराएगा जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में वहाई सेवाओं के विस्तार के अलावा अन्य अहम मसलों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से केदारनाथ में सब स्टेशन लगाया जाएगा। इसके अलावा अगले सीजन से पहले हर हेलीपैड पर कैमरे लगाने का भी निर्णय लिया या। केदारनाथ में हेलीपैड की सुरक्षा का जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को दिए जाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। बैठक में शामिल हेलीकॉप्टर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने टिकट बुकिंग में आने वाली समस्याओं के निदान के लिए कस्टमर केयर सॉफ्टवेयर चलाने का अनुरोध किया।