Global Investors Summit 2023: उत्तराखंड में आयुष क्षेत्र में निवेश के लिए 5800 करोड़ से अधिक का समझौता हुआ
उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दूसरे दिन, आयुष क्षेत्र में निवेश के लिए भारी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद, योग, और अन्य आयुष पद्धतियों की प्राचीनतम विरासत मौजूद है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुष क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उत्तराखंड में आयुष क्षेत्र में निवेश के लिए 5800 करोड़ से अधिक का समझौता हुआ है। यह समझौता राजधानी देहरादून के एफ0आर0आई0 में आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के दूसरे दिन भारत सरकार के आयुष सत्र में हुआ। इस समझौते के तहत निवेशक आयुष शिक्षा, आयुष निर्माण, आयुष वैलनेस और आयुष कॉस्मेटिक्स क्षेत्र में निवेश करेंगे।
सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड की आयुष मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद, योग, और अन्य आयुष पद्धतियों की प्राचीनतम विरासत मौजूद है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुष क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सत्यजीत पॉल ने कहा कि सरकार आयुष क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आयुष क्षेत्र में एक्सपोर्ट के अवसरों को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा एक विशेष इकाई का गठन किया गया है।
आयुष क्षेत्र में निवेश के लिए उत्साह व्यक्त करते हुए, मुल्तानी फार्मास्यूटिकल्स के वाईस चेयरमैन अर्जुन मुल्तानी ने कहा कि वैश्विक बाजार में आयुष उत्पादों की मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आयुष उत्पादों के उत्पादन के लिए अनुकूल परिस्थितियां मौजूद हैं।
महर्षि आयुर्वेद के निदेशक लक्ष्मण वास्तव ने कहा कि उत्तराखंड में वैलनेस पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि आयुर्वेद उत्तरकाशी में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का वैलनेस रिसॉर्ट स्थापित करने जा रहा है।
हिमालय वैलनेस के प्रेसिडेंट डॉ. एस. फारूख ने कहा कि आयुष औषधियों के निर्माण क्षेत्र में तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि औषधि निर्माणशालाओं को औषधियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
चोलाइल प्रालि के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रदीप चोलाइल ने कहा कि आयुष कॉस्मेटिक्स निर्माण क्षेत्र में भारी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आयुष कॉस्मेटिक्स की मांग में कई गुना वृद्धि होने की संभावना है।
मुंबई के वरिष्ठ होम्योपैथिक विशेषज्ञ और शोधकर्ता डॉ. जसवंत पाटिल ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा दुष्प्रभाव रहित है और यह अत्यल्प व्यय में स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है।
एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि आयुष और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों का समन्वय स्वस्थ उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार कर सकता है। उन्होंने कहा कि एम्स, ऋषिकेश आयुष सम्बन्धी क्लिनिकल रिसर्च में सहयोग प्रदान करेगा।
उत्तराखंड सरकार के अपर सचिव डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि राज्य सरकार आयुष क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगी।
कार्यक्रम के बाद, उत्तराखंड सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ निवेशकों के साथ 820 बैठकें हुईं, जिसमें 30 से अधिक निवेशकों द्वारा आयुष क्षेत्र में निवेश हेतु चर्चा की गयी और एमओयू किए गए। इस समझौते से उत्तराखंड में आयुष क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी और राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।