UKSSSC पेपर लीक कांड के बाद लोक सेवा आयोग ने पेपर प्रिटिंग और रखने को लेकर बनाया नया प्रॉटोकॉल
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं के पेपर लीक होने के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को समूह-ग की भर्तियां करवाने की जिम्मेदारी मिली है। लोक सेवा आयोग ने पेपर प्रिंटिंग से लेकर पेपर रखने को लेकर नया प्रोटोकाल तैयार किया है। पेपर जहां डबल लॉक में रखे जाएंगे तो परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बैठक कर यह निर्देश दिए।
शुक्रवार को सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग से आयोग की परीक्षाओं में पारदर्शिता को लेकर सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बैठक की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित परीक्षाओं में से दिसंबर में पुलिस आरक्षी, आईआरबी एवं अग्निशामक की परीक्षा होनी है।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को इस परीक्षा और आगे होने वाली अन्य परीक्षाओं को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता से कराने के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव शैलेश बगोली भी मौजूद रहे।
- परीक्षा का समय 10 बजे से 12 बजे को बढ़ाकर सुबह 11 बजे से एक बजे करने के निर्देश दिए ताकि दूरदराज तक उम्मीदवार आसानी से पहुंच सकें।