आखिर हर हिल स्टेशन पर क्यूँ है “मॉल रोड” बाजार ! यही नाम क्यूँ?

क्या आपने भी अपने दोस्तों से ऐसे सवाल पूछते हैं कि यार! तुमने ये कपड़े कहाँ से खरीदे? या फिर तुमने ये सामान कहाँ से लिया? अच्छा लग रहा है। और जवाब में आपने सुना हो कि शिमला गए थे, या फिर मनाली गए थे, वहीँ के मॉल रोड से खरीदा। क्या कभी आपने मन में भी ये सवाल आया है, कि लगभग हर हिल स्टेशन पर शॉपिंग करने के लिए मॉल रोड नाम से ही बाजार क्यूँ होती है? आखिर इसका नाम कुछ और भी तो हो सकता था! आज के इस लेख में हम आपको यही बताएँगे कि हिल स्टेशन पर मौजूद मॉल रोड/माल रोड होने के पीछे की कहानी और इतिहास आखिर है क्या?

 

“मॉल रोड” नाम की ये है वजह

बात उस समय कि है जब 17वीं और 18वीं के बीच भारत के कई हिस्से ब्रिटिश अधिकारियों के नियंत्रण में थे। जिसके दौरान ब्रिटिश अधिकारियों ने गर्मी से बचने के लिए ठंडे इलाकों यानी पहाड़ी इलाकों में रहना शुरू कर दिया था। और उस वक्त सेना के लिए कई खास जगहों का निर्माण किया गया,  जिनमे से एक खास जगह थी मॉल रोड, जिसे अभी भी इसी नाम से जाना जाता है। इतिहास में कई जगह इसके बारे में बताया गया है, कि ब्रिटिश काल में मॉल रोड के आसपास विवाहित और नवविवाहिता सेना या अफसर रहा करते थे। उस समय ऐसे स्थानों को लिविंग लाइन के नाम से भी जाना जाता था, जहां आधिकारिक निर्णय लिए जाते थे।

शहर का मुख्य केंन्द्र होता है “मॉल रोड”

इसके अलावा हिल स्टेशनों पर मॉल रोड होने के पीछे एक और कारण है। वो ये है कि हिल स्टेशन पर मौजूद माल रोड एक ऐसी जगह है, जहां हर तरह की बड़ी दुकानें, होटल आदि मौजूद हैं। उस समय ये जगह अंग्रेजों के लिए मुख्य बाजार के रूप में प्रसिद्ध था । एक तरह से आप इसको शहर का मुख्य केंद्र भी कह सकते हैं। गौरतलब है कि अंग्रेजों के जमाने में ज्यादातर ब्रिटिश सेना शाम के समय पहरेदारी का काम किया करती थी। और उन दिनों मॉल रोड की चकाचौंद को देखकर वो कभी-कभी अपने परिवार, दोस्तों और अन्य अधिकारियों के साथ भी माल रोड पर टहला करते थे।

ब्रिटिश काल में “मॉल रोड” पर ही होते थे हेड ऑफिस

ये उन दिनों कि बात है जब ब्रिटिश काल में इस सड़क पर शहर का मुख्य कार्यालय, अग्निशमन सेवा और पुलिस मुख्यालय जैसे ऑफिस इसी रोड पर हुआ करते थे। हालांकि, आज भी लगभग सभी ऑफिस मॉल रोड पर ही मौजूद हैं। बता दें कि आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अधिकांश ऑटोमोबाइल को माल रोड पर लगभग कभी जाने की अनुमति नहीं होती है। लेकिन आज कई मॉल रोड का नाम बदलकर कुछ और कर दिया गया है, लेकिन उनकी पहचान मॉल रोड से ही होती है।

ये है सबसे बेस्ट “मॉल रोड”

आमतौर पर आप कई हिल स्टेशन जा चुके होंगे, जहां के माल रोड से आपने शॉपिंग की होगी, लेकिन बात अगर शिमला के मॉल रोड की करें तो, जो लोग शिमला गए हैं, उन्होंने ये चीज जरूर अनुभव की होगी कि शिमला का मॉल रोड कुछ अलग और रोड बेस्ट है। जहाँ आप पहाड़ियों, पुस्तकालय, आर्ट म्यूजियम के बेहतरीन नजारे देख सकते हैं। इसके साथ ही शॉपिंग के शौकीन लोग यहां के माल रोड से सभी प्रकार की चीजों की खरीदारी का आनंद ले सकते हैं। अब बात अगर खाने के शौकीन यानि फूड लवर्स की करें, तो उनके लिए भी यहां खाने के कई स्टाल्स मौजूद हैं। यहाँ के ऊपरी मॉल में कुछ ही खाने की दुकाने हैं, लेकिन नीचे की तरफ मॉल रोड पर आपको खाने की काफी अच्छी दुकानें मिल जाएंगी। खास बात यह है कि यह शहर उन लोगों के लिए भी बहुत सुरक्षित है जो रात में पहाड़ियों के नज़ारों का आनंद लेना पसंद करते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button